राजभाषा इकाई
राजभाषा कार्यान्वयन समिति
एनसीएल में राजभाषा कार्यान्ववयन समिति का गठन किया गया है, निदेशक इसके पदेन अध्यक्ष तथा हिन्दी अधिकारी पदेन सचिव है, साथ ही अन्य सभी प्रभाग/ अनुभाग प्रमुख इसके पदेन सदस्य हैं। एनसीएल में प्रत्येक तीन माह में राजभाषा कार्यान्वियन समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाती है तथा इन बैठकों में राजभाषा नीति लागू करने के उपायों के बारे में चर्चा-समीक्षा की जाती है एवं राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग तथा प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने की दिशा में कार्रवाईयां की जाती हैं।
राजभाषा कार्यान्ववयन समिति के अलावा एनसीएल में एक राजभाषा पुनरीक्षण समिति (Rajbhasha Review Committee) का भी गठन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया है, जिसका कार्य एनसीएल के सभी प्रभागों/ अनुभागों में राजभाषा बिंदुओं के अनुपालन की समीक्षा करना है।